नीमच।शुक्रवार दोपहर नीमच के जनपद पंचायत कार्यालय स्थित खंड स्तरीय निर्वाचन कार्यालय पर नीमच एसडीएम ममता खेड़े ने नीमच विकासखंड अंतर्गत आने वाले सभी 11 आरो सेक्टर के कर्मचारी व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जिसमें सभी आर ओ ओर ए आर ओ उपस्थित रहे इस दौरान प्रशिक्षण में किस तरह से उन्हें नामांकन पत्र प्राप्त करने हैं किस तरह से उनकी जांच करनी है और सख्त कार्रवाई होने के बाद उन्हें कैसे मुख्यालय तक भेजना है इत्यादि विषय की विस्तार से जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अजय हिंगे रोशन लाल मालवीय सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।