logo

जीरन महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

जीरन । महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. के.एल. जाट के निर्देशन में गणितज्ञ रामानुज के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाए जाने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत ने गणितज्ञ रामानुज के जन्म, शिक्षा, रुचि व अन्य योगदान के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि 22 दिसम्बर 2012 से राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मानते आ रहे है । कार्यक्रम में आगे महाविद्यालय के गणित की प्रोफेसर सीमा चौहान ने रामानुज के विशेष गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धांत, अनंत संखला  में योगदान की चर्चा की। इसी तारतम्य में प्रो. दिव्या खरारे ने कहा कि गणित का महत्व हर व्यक्ति के जीवन में होता है अर्थात संसार में गणित के बिना कुछ भी संभव नहीं है। डॉ. बाला शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रामानुज जी ने गणित में कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी लेकिन अपने जुनून और उसी के दम पर उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र में दुनिया भर में नाम कमाया, उनका जीवन हमें काफी कुछ सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. कृष्णा सोलंकी ने किया, जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Top