नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री निरामय योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान शहर मे चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने के लिए शहर में 10 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए जिसमें स्थानीय रहवासी पहुचे.नगर पालिका के पार्षद नीरज अहीर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के दल सहित जनप्रतिनिधि भी घर घर तक पहुच कर लोगों को शिविर तक ला रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिल सके।