जीरन। प्रदेश मे आदमी पार्टी के द्वारा 15 दिसंबर से निरंतर विभिन्न जगहों पर सदस्यता अभियान की टेबल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत आज जीरन में बस स्टैंड पर टेबल लगाकर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व सदस्यता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में 50 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर 2023 में प्रदेश में आम आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा कि दिल्ली में किए गए विकास को लोगों ने स्वीकार किया है अब यह बात पूरे देश में फैल रही है देश बदल रहा है लोग जात पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति अपना रहे हैं निकट भविष्य में आम आदमी पार्टी पूरे देश में मजबूती से उभर कर आएगी जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि आज पूरी दुनिया में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा हो रही है। आज के सदस्यता अभियान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाटीदार, कंवर लाल गायरी, तुलसीराम मेघवाल, बाबूलाल गायरी, बसंत ऐरन, सद्दाम हुसैन , फिरोज मोहम्मद ,बगदीराम संगवारिया, बापूलालजी मुकदम, मुजाहिद मंसूरी, जगदीश भील, बालचंद वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।