नीमच।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले के लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के 12 वे दिन जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने ट्रामा सेंटर के समीप धरना स्थल से विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए संविदा नीति पर झाड़ू फेरा। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जिला अस्पताल के समीप स्थित धरना स्थल से झाड़ू लगाते हुए विधायक निवास तक पहुंचे जहां उन्होंने विधायक निवास के बाहर भी झाड़ू लगाकर अपना प्रदर्शन किया साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल पूरे प्रदेश में चल रही है और हड़ताल के दौरान प्रदेश के 1 जिले में एएनएम उर्मिला पाटल की मौत हो गई जिसको भी नीमच में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कुमार डूंगरवाल ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं आज हड़ताल का 12 वा दिन था और आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा नीति पर झाड़ू फेरा है और झाड़ू लगाते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारी विधायक निवास तक भी पहुंचे थे।इसके साथ ही हड़ताल के दौरान ए एन एम उर्मिला पाटल की मौत बीते कल हो गई थी जिन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। हमारी सरकार से यही मांग है कि हमें जल्द से जल्द नियमित करें।