logo

प्रशासनिक फेरबदल से जगी न्याय की उम्मीदें 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।भ्रष्ट राजस्वकर्मियों से परेशान जमीनी विवादों में उलझे लोगों को अब जावद उपखण्ड का कार्यभार संभालने वाले नवागत एसडीएम से न्याय मिलने की उम्मीदें जगने लगी है क्योंकि सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व विभाग के अमले की कारस्तानियाँ कई बार सामने तो आई,सक्षम अधिकारी को लिखित शिकायती-आवेदन पत्र भी दिए लेकिन किसी भी तरह की योग्य और निष्पक्ष कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण न तो समस्याओं का समाधान हो रहा था और न ही पीड़ित को न्याय मिल सका जिससे ऐसी विभागीय व्यवस्थाओं के औचित्य पर सवाल खड़े हो रहे थे क्योंकि अब तक तो यही हो रहा था कि विभागीय शिकायतों के निराकरण के लिए जब उच्च अधिकारी जाँच के निर्देश जारी करते थे तब शिकायतों की जाँच पड़ताल के प्रकरण पर कार्यवाही करने के बजाय ऐसे शिकायती प्रकरण की फाइलें बीच में ही गुम होने लगी थी जिसके चलते पीड़ितों को न्याय मिलने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो रहा था लेकिन जब से जिले की संवेदनशील डिप्टी कलेक्टर शिवानी गर्ग ने जावद एसडीएम का कार्यभार संभाला है तब से ही समस्याग्रस्त और पीड़ितों की आशा जाग्रत होने लगी है जिसके चलते एसडीएम से अपेक्षा की जा रही है कि राजस्व विभाग से जुड़े कई लोगों के लम्बित प्रकरण हल किए जाएँगे और वास्तविक भूमि स्वामियों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा क्योंकि स्थानीय स्तर पर भी अब यहाँ के तहसीलदार पद की नवीन पदस्थापना के तहत नवागत तहसीलदार राजेश सोनी ने भी गत माह 25 नवम्बर शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया था जिससे स्थानीय तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली में भी सुधार होने की सम्भावना बन रही है इसलिए वर्तमान में किए गए प्रशासनिक फेरबदल के बाद उपरोक्त परिस्थितियों में आम जनता और समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति न्याय प्राप्ति की आस में टकटकी लगाए देख रहा है।उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल हुए लगभग एक माह बीत गया है जिसमें गत दिनों एसडीएम कार्यालय का बाबू 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त के हत्थे चढ़ चुका है जो कि मात्र एक बानगी ही कही जा सकती है लेकिन यह तो आने वाला समय ही बता सकेगा कि प्रशासनिक व्यवस्था में हुए फेरबदल से आम जनता को कितना फायदा हुआ क्योंकि इन दिनों रिश्वत की रकम चुकाए बगैर विधिसम्मत काम भी तय समय में करवाना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

Top