सिंगोली(निखिल रजनाती)। इस साल के आखिरी दिन 31 दिसम्बर शनिवार को जावद क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा स्थानीय डाक बंगले पर लोगों से चर्चा करेंगे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए कपड़ा और बर्तन व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि दिनांक 31 दिसंबर को केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा प्रातः 9 बजे स्थानीय विश्राम गृह (डाकबंगले ) पर नगर के सभी व्यापारियों (कपड़ा, बर्तन, किराना, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, जुते, मोबाइल, कृषि सेवा केंद्र,ज्वेलर्स आदि सभी व्यापारियों) से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत अपने व्यापार व्यवसाय में वृद्धि एवं आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने संबंधित विषय पर चर्चा करेंगे।श्री जैन ने सभी व्यापारी बंधुओं से 31 दिसंबर को प्रातः 9 बजे विश्राम गृह पर मंत्रीजी से चर्चा में भाग लेने का अनुरोध किया है।