logo

हड़ताल का 16 वा दिन, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जलाई सम्मान पत्र की होली,प्रधान मंत्री की माता को दी श्रद्धांजलि 

नीमच। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांग नियमिति करण ओर हटाए गए कर्मचारियों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले के लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के 16 वे दिन जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने ट्रामा सेंटर के समीप धरना स्थल पर कोरोनो सम्मान पत्र की होली जलाकर अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन भी रखा।स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कुमार डूंगरवाल ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं आज हड़ताल का आज 16 वा दिन था और आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र की होली जलाई है क्योंकि यह सम्मान पत्र हमारे किसी भी काम का नहीं है सरकार द्वारा हमारा शोषण किया जा रहा है हम शोषण के कारण प्रताड़ित हैं इसलिए हम सम्मान को भी अपमान समझ रहे हैं इसलिए आज इस सम्मान पत्र की होली हमने यहां जलाई है इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी का स्वर्गवास हो गया है जिन्हें भी यहां सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

Top