सिंगोली(निखिल रजनाती)। क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने साल 2022 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर शनिवार को स्थानीय विश्राम गृह पर सुबह स्थानीय व्यापारियों से चाय पर चर्चा करते हुए क्षैत्र में लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया। मंत्री सखलेचा ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग आज के समय की रफ्तार से चलना सीखें अन्यथा ऑनलाइन वाले बड़े व्यापारी छोटे व्यापारियों का व्यापार समाप्त कर देंगे इसलिए आप अपने व्यापार को बचाने के लिए नई टेक्नोलॉजी अपनाएँ और अपने व्यापार को बढ़ाते हुए ग्राहकों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करे।हमें नकारात्मक सोच से बाहर आकर सकारात्मक सोच के साथ आगे की ओर कदम बढ़ाना होगा।देश और प्रदेश की सरकार अपने व्यापारियों के सहयोग हेतु हर तरह से तत्पर है। श्री सखलेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत आप लोग अपने लघु उद्योग लगाएँ,सरकार आपको हर तरह की सुविधा और सहयोग प्रदान करेगी।अपने क्षैत्र में लघु उद्योग लगाने की प्रचुर संभावना है।व्यापारी सरकार एवं विभागीय अधिकारियों से संवाद व समन्वय स्थापित करेंगे तो सकारात्मक परिणाम आएँगे। मंत्री सखलेचा ने चर्चा के दौरान बताया कि आने वाले तीन माह में इस क्षैत्र के 100 से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत व्यापार वृद्धि और लुघ उद्योग हेतु लोन देने का हमारा लक्ष्य है।व्यापारी सरकार की योजनाओं को समझकर अपने कदम लघु एवं मध्यम उद्योग की ओर बढ़ाते हुए जीवन के हर पल का सदुपयोग करे।सखलेचा ने चाय पर चर्चा के दौरान युवा व्यापारियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से प्रेरणा लेने की बात कही ओर कहा कि ये दोनों ही अपने जीवन का पल-पल राष्ट्र के उत्थान के लिए लगाते हैं अतः हमें भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। शनिवार को मंत्री सखलेचा से चाय पर चर्चा के दौरान व्यापारियों ने भी अपने विचार खुलकर रखे। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा), उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भूलाल धाकड़, कपड़ा व बर्तन व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रदीप जैन,किराना संघ अध्यक्ष निलेश साकुण्या, पत्थर व्यापारी संघ अध्यक्ष पुष्पचन्द बगड़ा, ट्रक एसोशिएशन अध्यक्ष संजय लसोड़, मोबाइल विक्रेता संघ अध्यक्ष संजय गांधी, सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।