कैबिनेट मंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण
सिंगोली(निखिल रजनाती)। गाँव हो या नगर कहीं भी कोई बीमार शंकास्पद हो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देकर उपचार की व्यवस्था करें।बीमारी को बढ़ने नहीं दें इसमें शासन द्वारा साधन संसाधन की कोई कमी नहीं आएगी।उक्त बात क्षेत्रीय विधायक और केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कही।श्री सखलेचा सिंगोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 31 दिसम्बर शनिवार को सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा-उषा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने देश में सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये साथ ही कोरोना के उपचार से सम्बंधित सभी विषयों पर चर्चा की।मंत्री श्री सकलेचा ने जावद विधानसभा क्षैत्र में एक बार फिर से सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने की बात भी कही।उन्होंने ने बैठक में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल के लिए भी विशेष जोर दिया एवं खासकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी देते हुए कहा कि कहीं स्वच्छता का अभाव या शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो तो उसकी जानकारी आप मुझे दें,मैं तत्काल उसकी व्यवस्था करूंगा और जहाँ आवश्यक व्यवस्था में जिस किसी कर्मचारी की लापरवाही नजर आएगी उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।सभी लोग अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें और जागरूक होने का परिचय दें।आज हम सभी लोग वर्ष के अंतिम दिन व आने वाले नववर्ष का स्वागत इस संकल्प के साथ करें कि हम एक अच्छे जागरूक नागरिक बनेंगे।बैठक के दौरान जावद एसडीएम शिवानी गर्ग,जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा), जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भूलाल धाकड़, बीएमओ डॉ. राजेश मीणा, तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल सहित डाक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा-उषा कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करके यहाँ मौजूद मरीजों से भी चर्चा की।