logo

ब्लाक स्तर पर कांग्रेसजनो ने नववर्ष पर प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प,विभिन्न मुद्दों पर निकाली जाएगी यात्राएं

नीमच। जिला कांग्रेस नीमच के मार्गदर्शन में प्रत्येक ब्लाक स्तर पर कांग्रेसजनो द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नववर्ष में मप्र में सरकार बदलने एवं कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। जिला कांग्रेस नीमच के प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेसजनो संकल्प के साथ नववर्ष की शुरुआत की है। साथ ही नया साल नई सरकार,नया साल कांग्रेस सरकार और नया साल कमलनाथ सरकार संकल्प लिया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड व ब्लाक कांग्रेस अध्य्क्ष मुकेश कालरा ने बताया कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। किसानों को उपज की सही कीमत नहीं मिल रही है तो युवा बेरोज़गारी से परेशान हैं। आम आदमी महंगाई के बोझ से से दबा जा रहा है महिलाए स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। छोटे व्यापारियों के काम धंधे चौपट हो गये हैं। जीएसटी की मार से कोई वर्ग अछूता नहीं है ।कांग्रेस पार्टी अन्य कई मुद्दों के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को हर स्तर पर उठायेगी।ओर आगामी दिनों में जन आंदोलन भी करेगी। रविवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संकल्प पत्र का वाचन कर संकल्प लिया गया है।

Top