नीमच। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांग नियमिति करण ओर हटाए गए कर्मचारियों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले के लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के 20 वे दिन मंगलवार को जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने ट्रामा सेंटर के समीप धरना स्थल से पीपीई किट पहन न्याय यात्रा निकाली, न्याय यात्रा धरना स्थल से प्रारंभ हुई जो एसपी कार्यालय फावारा चौक टैगोर मार्ग कमल चौक शनि मंदिर गायत्री मंदिर अंबेडकर मार्ग मेसी शोरूम होते हुए पुनः धरना स्थल पर पहुंची जहां न्याय यात्रा का समापन किया गया या यात्रा के माध्यम से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति न्याय की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कुमार डूंगरवाल ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं आज हड़ताल का 20 वा दिन था और आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल से न्याय यात्रा निकाली यह नया यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुणे धरना स्थल पर पहुंची जहां न्याय यात्रा का समापन किया गया इस न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति न्याय की मांग की गई है। इस न्याय यात्रा में जिले भर के 350 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे।