सिंगोली(निखिल रजनाती)। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी और अत्यधिक ठण्ड के कारण स्कूल शिक्षा विभाग ने अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया है।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सरकारी स्कूलों में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों की छःमाही परीक्षा चल रही है जो 2 जनवरी को शुरू हुई और परीक्षा के दूसरे ही दिन स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 11 वीं और कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा का समय अब सुबह 8 बजे के बजाय 9 बजे से दोपहर 12 बजे होगा वहीं कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा का समय 11:15 बजे के बजाय अब दोपहर 1 से 4 बजे होगा।आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 3 जनवरी को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए।