logo

मुख्यमंत्री यूथ इंटरशिप प्रोग्राम के तहत चयन प्रक्रिया प्रारंभ,दस्तावेजो की जांच के बाद हुवे इंटव्यू 

नीमच। मुख्यमंत्री यूथ इंटरशिप प्रोग्राम के तहत गुरुवार से जिले के लीड कॉलेज स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से हर जिला विकासखंड से 15-15 युवाओं का चयन कर उन्हें मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर प्रत्येक गांव एवं विकास खंड में भेजा जाएगा।जहां वे योजनाओं के संदर्भ में आम नागरिकों को जानकारियां प्रदान कर उसका लाभ दिलाने का कार्य करेंगे।इस कार्य के लिए उन्हें मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना के तहत आगामी 6 माह के लिए 8 हजार रु प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद युवाओं को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो भविष्य में उनके आगामी नोकरी व प्लेसमेंट के लिए काम आएगा। सीएम सेलो अधिकारी नीलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री यूथ इंटरशिप प्रोग्राम चलाया गया है जिसको अटल बिहारी वाजपेई सुशासन जीवन नीति विश्लेषण संस्था द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत हर जिला विकासखंड से 15-15 युवाओं का चयन कर उनको सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और सरकारी तंत्र कैसे कार्य करता है इसके शिक्षा दी जाएगी इन युवाओं को इस योजना के तहत आगामी 6 माह के लिए प्रतिमाह 8 हजार रु के वेतन पर रखा जाएगा। जो जॉब ना होकर इंटरशिप रहेगी 6 माह बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे जो कि आगामी नौकरी के लिए बच्चों के काम आएंगे। इस योजना के तहत बच्चों को सीखने का मौका मिलेगा और युवाओं के माध्यम से गांव व विकास खंडों में मुख्यमंत्री की जन हितेषी योजनाओं के संबंध में जानकारियां पहुंचाई जाएगी साथ ही हितग्राहियों को लाभ भी दिलाया जाएगा। उक्त योजना को लेकर जिला पंचायत द्वारा तीन स्तरीय इंटरव्यू बोर्ड का गठन किया गया है इंटरव्यू बोर्ड के माध्यम से बच्चों के दस्तावेज जांच के बाद उनका इंटरव्यू लिए जाएंगे और प्रत्येक विकास खंड से 15 -15 बच्चों का संचयन कर नाम भोपाल भेजे जाएंगे। जहां से अपॉइंटमेंट लेटर मिलने के बाद इन्हें आगामी 6 माह के लिए कार्य पर रखा जाए

Top