सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली में 05 जनवरी गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है।एबीवीपी के पदाधिकारी स्पर्श लसोड़ ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री जी के नाम कॉलेज की प्राचार्या को सौंपे गए ज्ञापन में छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज में पृथक पृथक शोचालय की माँग करते हुए बताया कि बनिर्माण के लिए पूर्व में भी ज्ञापन भेज चुके हैं और शोचालय निर्माण के लिए बजट भी प्राप्त हो गया है किन्तु कॉलेज प्रशासन द्वारा शौचालय निर्माण हेतु कोई निर्णय नहीं लिया गया है।इसके अलावा एक ओर मुख्य माँग की है कि यहाँ वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के साथ ही स्नातक स्तर के अन्य संकाय एवं स्नातकोत्तर विषयों के अध्ययन की व्यवस्था भी कराने की माँग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई।