logo

पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का अवकाश

सिंगोली(निखिल रजनाती)। शीत लहर और कड़ाके की सर्दी के कारण नीमच जिले के स्कूलों में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए  07 जनवरी शनिवार को एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है और इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगातार लुढ़क रहे पारे की वजह से अत्यधिक ठण्ड के चलते 6 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी नीमच द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा।

Top