नीमच। मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ भाजपा नेता रमेश गुल्हाने द्वारा किए गए दुष्कर्म मामले में अपराधी को फांसी की सजा देने व उसकी संपत्ति राजसात करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस द्वारा माननीय राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपा गया।जिसमें बताया की मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में भाजपा नेता रमेश गुल्हाने के द्वारा एक 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दरिंदगी व बर्बरता पूर्वक किए गए दुष्कर्म में देश की सभी मातृशक्ति को बहुत आघात पहुंचा है इसके साथ ही महिलाएं अपने आपको देश में असुरक्षित महसूस कर रही है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त दोषी भाजपा नेता रमेश गुल्हने को फांसी की सजा दिलवाई जाए साथ ही उसकी संपत्ति राजसात की जाए। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्नेह लता शर्मा मधु बंसल रानी मसूदी उमराव सिंह गुर्जर राजकुमार अहीर ओम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।