सांसद खेल महाकुंभ आयोजन का समापन भी
सिंगोली (निखिल रजनाती)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास सोमवार को केन्द्रीय सूचना,प्रसारण और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।चित्तौडगढ क्षेत्र में विगत प्रवास के दौरान सांसद सीपी जोशी के आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चित्तौड़गढ़ में मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा की थी और इसे मूर्त रूप देने के लिए सोमवार को स्टेडियम का शिलान्यास होगा।इसके साथ ही सांसद खेल महाकुंभ के अंतिम चरण की खेलकूद प्रतियोगिता भी सम्पन्न होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और सांसद सीपी जोशी के सानिध्य में आयोजित हो रही सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के अंतिम चरण में 9 जनवरी सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।पहले कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना था परंतु खिलाडियो को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रतियोगिता में अन्य खेल भी सांकेतिक रूप से सम्मिलित किए गए।सांसद खेल महाकुंभ के अंतिम चरण के लिए लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा की एक टीम वालीबॉल, क्रिकेट और बास्केटबाल की भी भाग लेगी।सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रतियोगिता में पुर्व में प्रत्येक मंडल की आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता ग्राम पंचायत की टीम भाग लेगी। इसके अलवा भी इस अवसर पर प्रत्येक विधानसभा से ट्रायल में चयनित क्रिकेट,वालीबॉल और बास्केटबाल की भी प्रतियोगिता होगी वहीं कुश्ती, बाक्सिंग, बैडमिंटन(बालिका), एथलेटिक्स (दौड़), महिलाओं के लिए चेयर रेस,रस्साकस्सी का भी आयोजन होगा।इस आयोजन में कबड्डी की 120 टीमें भाग लेगी जबकि वालीबॉल, क्रिकेट और बास्केटबाल में 8 टीमें भाग लेगी।इस प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता टीम की पंचायत को सांसद निधि से विकास के लिए 5 लाख रुपए और उपविजेता टीम की पंचायत के विकास के लिए 3 लाख रुपए दिए जाएंगे।इसके साथ ही कबड्डी सहित वालीबॉल, क्रिकेट और बास्केटबाल की टीमों के विजेता, उपविजेता, व्यक्तिगत इवेंट बैडमिंटन (बालिका), बाक्सिंग, कुश्ती, एथलेटिक्स (दौड़) के विजेता एवं उपविजेता को भी नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सोमवार को सुबह 8 बजे केन्द्रीय मंत्री इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ विधानसभा के चित्तौड़गढ़ और चंदेरिया मंडल की मंडल प्रतियोगिता रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में ही दोपहर 3 बजे होगी।शनिवार को चित्तौडगढ विधानसभा की ट्रायल भी हुई है। सैंकड़ों खिलाडियों ने इस ट्रायल में भाग लिया और वालीबॉल, क्रिकेट और बास्केटबाल की टीम का चयन किया गया।आयोजन की तैयारियों को लेकर दिनभर अनिल शिशोदिया, रघु शर्मा, श्रवणसिंह राव, हर्षवर्धनसिंह रूद, सुरेश गाडरी, गौरव त्यागी, रोहिताश जाट,कमलेश आमेरिया, मुकेश जाट, राजन माली,बालकिशन भोई, अविनाश शर्मा, आशीष सिकलीगर, देवकिशन जाट, गजेंद्र प्रतापसिंह बस्सी,सचिन त्रिपाठी, कुलदीप चतुर्वेदी, संजू लढ़ा, उषा रांधड, भारती वैष्णव, रेणु मिश्रा सहित कार्यकर्ता और शारीरिक शिक्षकगण जुटे रहे।