logo

 ऑटो जब्ती के विरोध में ऑटो यूनियन ने किया प्रदर्शन,दस्तावेज  पूर्ण करने एक महीने के समय की मांग

नीमच।माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस लगातार अवैध ऑटो और बिना परमिट चलने वाले ऑटो पर सख्त कार्रवाई कर रही है लगातार कार्रवाई के दौरान दर्जनों ऑटो अब तक दोनों ही विभाग के द्वारा जप्त कर लिए गए हैं जिन्हें थाने पर खड़ा करवाया गया है न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पुलिस और परिवहन विभाग लगातार जिले में अवैध ऑटो पर कार्रवाई कर रहा है वहीं दूसरी तरफ ऑटो यूनियन भी अब मैदान में उतर आया है ऑटो संचालकों का कहना है कि उन्हें अपने दस्तावेज पूर्ण करने के लिए समय की आवश्यकता है उनके द्वारा लगातार शासन प्रशासन के प्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से समय देने के लिए निवेदन किया जा रहा है मगर इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ऐसे में उनके सामने ऑटो जप्त हो जाने से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है कई ऑटो चालकों के ऑटो आज भी थाने में बंद है जिसकी वजह से उनका कामकाज बंद हो गया है वहीं दूसरी ओर कई ऑटो स्कूलों के बच्चों को भी लाने ले जाने का कार्य कर रहे हैंऔर दस्तावेज कंप्लीट नहीं होने की वजह से अब उन ऑटो को भी बंद कर दिया गया है जिससे बच्चों को स्कूल जाने और परीक्षा में पहुंचने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऑटो यूनियन की मांग है कि शासन प्रशासन उन्हें दस्तावेज कंप्लीट करने के लिए कम से कम एक महीने का समय दें।

 

Top