logo

संस्कार वाटिका का लोकार्पण संपन्न 

नीमच। नगर पालिका द्वारा आवंटित ग्रीन बेल्ट को जैन सोशल ग्रुप संस्कार द्वारा दो मुख्य दानदाताओं व ग्रुप सदस्यों के आर्थिक सहयोग एवं श्रमदान से विकास कर एक वाटिका में परिवर्तित किया गया है जिसका नाम संस्कार वाटिका रखा गया है इस वाटिका पर ग्रुप द्वारा फल फूल एवं छायादार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं साथ ही पक्षियों दाना पानी के लिए 5 स्टैंड व ध्वजारोहण के लिए 3 स्टेप गोल चक्र बनाया गया हैं जिसका लोकार्पण आज रविवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार नपाअध्यक्ष स्वाति चोपड़ा उपाध्यक्ष रंजना परमार लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी एवं जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन से रीजन चेयरमैन विनोद वरबोटा फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमंत जैन रीजन सह सचिव जितेंद्र रनवाल ग्रुप संरक्षक संतोष चोपड़ा राकेश जैन अनिल नागौरी अजीत कुमार बंब डॉक्टर रमेश दत्त की उपस्थिति में संपन्न हुआ।जैन सोशल ग्रुप संस्कार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन नीमच और क्लीन नीमच के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सड़क के दोनों और ग्रीन बेल्ट आवंटित किए गए हैं और सोशल ग्रुप के सदस्यों द्वारा ही ग्रीन बेल्ट संचालित किए जा रहे हैं जिसमें साफ सफाई वृक्षों का ध्यान रखना एवं पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने जैसे सभी कार्य संस्था के सदस्य स्वयं कर रहे हैं और आज यह एक सुंदर वाटिका के रूप में तैयार हो चुकी है यदि अन्य संस्थाएं भी इस प्रकार का संकल्प ले तो ग्रीन नीमच क्लीन नीमच का सपना जल्दी साकार होगा। और नीमच हरा भरा नजर आएगा।

Top