logo

आदिवासी बच्चों को वितरित किए ऊनी कपड़े

सिंगोली(निखिल रजनाती)। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जावद विधानसभा क्षैत्र के भाजपा नेता समंदर पटेल 9 जनवरी सोमवार दोपहर को जावद विधानसभा क्षैत्र के आदिवासी अंचल कोज्या के ग्राम झामरनिया पहुंचे और स्कूली बच्चों के बीच जाकर ठण्ड से बचाव हेतु उन्हें ऊनी वस्त्र वितरण किए।ऊनी वस्त्र पाकर आदिवासी अंचल के बच्चों ने खुशी महसूस की।इस अवसर पर भाजपा नेता समंदर पटेल ने बताया कि भाजपा हमेशा अंतिम पंक्ति तक के लोगों की चिन्ता करती है और इसी क्रम में मैंने भी क्षैत्र के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी अंचल के लोगों के बीच पहुंचकर छोटे छोटे स्कूली बच्चों की सेवा करने का प्रयास किया है।श्री पटेल ने यह भी कहा कि हमारे धर्म में परोपकार ही सबसे बडा धर्म बताया है और मैं अपने आप को धन्य मानता हूँ कि मुझे ये सेवा का अवसर मिला है।इस मौके पर समंदर पटेल ने ग्रामीणों से मुलाकात करके उनके हाल भी जाने।सोमवार के दौरे में श्री पटेल के साथ सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी,सुरेश धाकड़,पूर्व पार्षद सत्तु धाकड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

Top