logo

श्रम कल्याण योजनाओं एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राही को लाभ दिलाने शिविर का हुवा आयोजन  

नीमच। स्थानीय वार्ड पार्षदों की मांग पर मंगलवार को वार्ड क्रमांक 9 10 और 11 में श्रम कल्याण योजनाओं एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ साथ अन्य योजनाओं का हितग्राही को लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर परिसर में नगर पालिका द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका के अधिकारी और वार्ड पार्षदों ने मौजूद रहकर क्षेत्र की जनता के फार्म भरवाए ओर योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयास किये जाएंगे। वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका परिषद नीमच के वार्ड क्रमांक 09,10 एवं 11 के निर्वाचित पार्षदगण द्वारा श्रम कल्याण योजनाओं एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों की सुविधा हेतु आवेदन निराकरण शिविर आयोजन की मांग की गई थी।जिसपर नगरपालिका नीमच के वार्ड क्रमांक 09 10 एवं 11 में दो दिवासिय  10 एवं 11 जनवरी को कृष्ण मंदिर ग्वालटोली में शिविर आयोजन किया गया है।इस शिविर में नपा के प्रवीण आर्य सिटी मिशन मैनेजर नोडल अधिकारी,एनयूएलएम शाखा में पदस्थ कर्मचारि व संबंधित वार्ड के वार्ड प्रभारियों सहित पार्षद उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से उपरोक्त तीनों वार्ड में निवास करने वाली जनता के लिए पात्र हितग्राहियों को पथ विक्रेता श्रम कार्ड, कार्ड नवीनीकरण आयुष्मान कार्ड और श्रमिक योजनाओं का लाभ दिलाया गया है।

Top