सिंगोली/रतनगढ़(निखिल रजनाती)।करणी सेना परिवार रतनगढ़-सिंगोली द्वारा 10 जनवरी मंगलवार को रतनगढ़ में राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे गए।उक्त जानकारी देते हुए करणी सेना के जिला मीडिया प्रभारी महेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 8 जनवरी 2023 जन आंदोलन भोपाल में 21 सूत्रीय मांगो को लेकर नेतृत्व कर्ता करणी सैनिक ठा.जीवनसिंह शेरपुर के समर्थन में बताया गया कि करणी सेना परिवार किसी भी धर्म जाति या समाज के विरोध में नहीं है वह केवल उनके पक्ष में हैं जो वास्तविकता में गरीब हैं एवं सरकार की वास्तविक योजनाओं से वंचित है।आरक्षण सर्वसमाज के लिए अभिशाप है इस पर चुप रहना अब पाप है योग्यता के आधार पर मिलेगा सम्मान तभी बचेगा हिंदुस्तान आरक्षण आर्थिक आधार पर हो वह सर्वसमाज के भाई जो आर्थिक रुप से कमजोर हो उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए सहित 21 सुत्रीय मांगो को लेकर सर्वसमाज हित में 8 जनवरी को भोपाल जम्बूरी मैदान में लाखों की संख्या में सर्वसमाज ने स्वाभिमान,हक अधिकार के इस जनआंदोलन में सरकार से मांगे पूरी कराने के लिए सम्मिलित हुए लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिला जिससे करणी सेना परिवार एवं सर्वसमाज आक्रोशित है यदि जल्द से जल्द मांगे नहीं मानी गई तो करणी सेना परिवार सर्वसमाज के साथ मिलकर सरकार के विरोध में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रहेगी।यह मांग करणी सेना परिवार रतनगढ़ द्वारा की गई।10 जनवरी मंगलवार को सुबह करणी सेना व सर्वसमाज प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सर्व समाजजन रैली निकालकर टप्पा रतनगढ़ के नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में करणी सैनिक सिंगोली, रतनगढ़,नालदा,गुंजालिया,साण्डा,मुकेरा,चावंडिया,बल्दरखा हाथीपुरा सहित कई जगहों से बड़ी संख्या में करणी सैनिक पहुंचे।