logo

यातायात सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुवात, जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ली गई शपथ

नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी साल की शुरुआत में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ पुलिस कंट्रोल रुम नीमच से विधायक दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मौजूद नव आरक्षित पुलिस जवान एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों सहित ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात सुरक्षा सप्ताह की शपथ दिलाई गई।साथ ही यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं सूरज कुमार वर्मा जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सालाना नव वर्ष के पहले माह में यातायात जागरूकता को लेकर यातायात सप्ताह मनाया जाता है इस दौरान आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जागरूकता सप्ताह के पहले दिन कंट्रोल रूम पर मौजूद नव आरक्षक एवं पुलिस अधिकारी व जवान सहित ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात जागरूकता और नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह यातायात जागरूकता रथ शहर के विभिन्न चौराहों सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में जाकर आम नागरिकों को यातायात के नियम पालन हेतु जानकारियां साझा करेगा।

Top