नीमच। सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने मैं आ रही समस्या के निराकरण की मांग को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य संगठन अधिकारी कर्मचारियों ने संयुक्त ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बघेल को सौंपा। जिसमें बताया गया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति 1 जनवरी 23 से सार्थक ऐप के माध्यम से दर्ज किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं जिले के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उक्त आदेश ओर एप कर्मचारियों के हित में नहीं है इसमें विभिन्न विसंगतियां हैं विसंगतियों के कारण ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ उप स्वास्थ्य केंद्र ऐसे भी हैं जहां इंटरनेट का अभाव है स्वास्थ्य विभाग जो कि आपातकालीन सेवाओं के प्रदाय की सुनिश्चित करता है ऐसे विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के ड्यूटी समय की अनिश्चितता एवं परिवर्तन शीलता का सुक्ष्म परीक्षण करने के पश्चात तथा इसकी उपयोगिता सुनिश्चित होने पर इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के अन्य सभी विभागों में एक साथ लागू किए जाने पर विचार किया जाए।क्योंकि अधिकतर कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जाते हैं ऐसे में सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना संभव नहीं है जिसको लेकर जिले के चिकित्सकों और कर्मचारियों द्वारा सार्थक ऐप का विरोध किया जाता है ज्ञापन में मांग की गई है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्व व्रत ली जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संगठन जिला नीमच मध्य प्रदेश राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नीमच, न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नीमच, मध्य प्रदेश स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला शाखा नीमच,मध्य प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जिला शाखा नीमच, फीमेल हेल्थ एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन जिला शाखा नीमच,नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला शाखा नीमच, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला शाखा नीमच के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।