logo

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सूर्य नमस्कार


सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्थानीय सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में 12 जनवरी गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयन्ती युवा दिवस के अवसर पर नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा)और उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ के आतिथ्य में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए शेड्यूल के मुताबिक गुरुवार को सुबह 8:30 बजे विद्यालय में स्कूल स्टॉफ सदस्यों के साथ ही अध्ययनरत विद्यार्थीगण स्कूल परिसर में सूर्य नमस्कार करने के लिए एकत्रित हुए।इस दौरान राज्य स्तर के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सीधे प्रसारण कार्यक्रम से जुड़े जबकि स्थानीय स्तर पर नगर के प्रथम नागरिक सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं वार्ड नं 3 के पार्षद प्रतिनिधि संजयकुमार सुतार ने माँ शारदे एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का श्रीगणेश किया वहीं विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल,स्कूल लीडर्स राजेन्द्रकुमार प्रजापत,पंडित ज्ञानेन्द्र शर्मा,उमाशि विनोदकुमार धोबी,पीटीआई सुधीर शर्मा सहित मौजूद विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद सरस्वती वंदना की गई वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान हुआ इसी बीच सभी ने मुख्यमंत्री का सन्देश और विवेकानन्द वाणी सुनी और उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम,प्राणायाम व सूर्य नमस्कार किया गया वहीं राष्ट्रगान के साथ ही सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस दौरान विद्यालय की उपप्राचार्य किरण जैन,विद्यालय परिवार के सदस्यगण एवं बालक-बालिकाएँ उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शंकरगिर रजनाती ने किया जबकि प्रभारी प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल ने आभार व्यक्त किया।

Top