नीमच। शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2नीमच विद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी गुरुवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार एवं योग के अनुलोम विलोम प्राणायाम सहित अन्य प्राणायाम प्रसारण के साथ संस्था के व्यायाम शिक्षक भरत सिंह कुमावत ने करवाया एवं छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को अपने जीवन में सदा स्वस्थ और बीमारियों से बचाव के लिए योग करना बहुत ही आवश्यक है। स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास लाभदायक है, जिसे हर व्यक्ति बिना किसी शुल्क के नि: शुल्क अपने घर पर प्रातः कर निरोगी रह सकता है।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत एवं मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन का के बाद रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश का प्रसारण किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार में विद्यालय की छात्राएं एवं छात्र कक्षा छठी से बारहवीं तक के बालक, बालिकाओं , विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।