logo

18 माँगें मानने पर करणी सेना एवं सर्वसमाज ने मनाया उत्सव


सिंगोली(निखिल रजनाती)। 22 सुत्रीय मांगो को लेकर करणी सेना परिवार द्वारा सर्वसमाज हित में सर्वसमाज को साथ लेकर 8 जनवरी भोपाल में जंबुरी मैदान पर लाखों की संख्या से शुरू हुआ आंदोलन जिसमें सरकार द्वारा 18 माँगों को लिखित में देकर एक महीने में पूरा करने के आश्वासन एवं सरकार के प्रतिनिधि मंत्री द्वारा करणी सेना प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर,शेलेन्द्रसिंह झाला,विनोद सुनार्थी,भावरसिंह स्लाडिया,लल्लन राजपूत,चंदर बढा़ना,मानवेन्द्र सेंगर के आमरण अनशन को समाप्त कराने की खुशी में करणी सेना व सर्वसमाज सिंगोली में खुशी की लहर दौड़ गई।सभी ने 12 जनवरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय बजरंग व्यायामशाला परिसर में एकत्रित होकर सर्वप्रथम बालाजी महाराज एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर बारी बारी पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद लिया एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा कर अंत में सभी ने ढोल ढमाकों के साथ आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की।इस अवसर पर ठिकाना अम्बा,जराड़, अरनिया, बरडावदा, उम्मेदपुरा, जसवंतपुरा, कवई, धारड़ी, बडी, टोकरा, मेघपुरा गौड़, फूंसरिया, बोहड़ा, खजुरिया, बसेडीभाटी, मेघनिवास, कालापीपल, सिंगोली सहित आसपास के सभी करणी सेना परिवार एवं सर्वसमाजजन उपस्थित थे।

Top