नीमच। नीमच शहर के अधिकतर स्थानों पर क्षतिग्रस्त पोल लगे हुए हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते है। जिसको लेकर शहर के वार्ड नंबर 20 की पार्षद रानी मसूदी द्वारा द्वारा पूर्व में हुई शांति समिति की बैठक में मुद्दा उठाया था। साथ ही उक्त मामले से जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया गया।जिसके बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा विद्युत मंडल के अधिकारी जेई ओमकार को निर्देशित करते हुए शहर के कमल चौक चौराहे पर लगे क्षतिग्रस्त विद्युत पोल की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद शुक्रवार को विद्युत मंडल अधिकारी जेई ओमकार के निर्देश पर विद्युत मंडल कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल की मरम्मत की गई। पार्षद रानी साबिर मसूदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी वार्ड में तीन अन्य पोल भी क्षतिग्रस्त है जिसकी भी शिकायत कर रखी है जल्द ही उनकी भी मरम्मत कराई जाएगी।