logo

सिंगोली में प्रतिबंधित चाइना डोर नहीं बेचने की दी गई चेतावनी

सिंगोली(निखिल रजनाती)। पतंगबाजी को लेकर कोई दुर्घटना घटित न हो इसके लिये चाइना की डोर का विक्रय नहीं करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है और किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए सिंगोली में 13 जनवरी शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों को प्रतिबंधित चाइना की डोर नहीं बेचने की समझाईश दी। सिंगोली के नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी एवं सीएमओ प्रमोदकुमार जैन के नेतृत्व में नगर में पतंग और डोर विक्रेताओं की दुकानों पर जाकर दुकानदारों से चायना की डोर नहीं बेचने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और मलासुर अभियान की जानकारी से अवगत कराया। नगर परिषद एवं राजस्व के संयुक्त अमले द्वारा समझाईश के साथ ही चायना की पतंग डोर बेचने पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।

Top