नीमच। पेयजल योजनाओं में ग्राम जल एवं स्वच्छता प्रदर्शन समिति की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है ग्रामवासी परस्पर सहयोग व जन सहभागिता की भावना के साथ योजनाओं के संचालन संधारण में अपना सहयोग अवश्य दें।भारत शासन की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना संपूर्ण देश भर में क्रियान्वित की जा रही है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष भर पर्याप्त शुद्ध पेयजल स्थाई पेयजल स्त्रोत से घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराना है जिले में योजना अंतर्गत निरंतर विभाग कार्य कर रहा है जिसमे जिले के नीमच और जावद विकासखंड के 10 ग्राम झांजरवाड़ा सोनियाना कराडिया महाराज भाट खेड़ा नेवड़ ढानी बोलखेड़ा खोर मेघपुरा रूपपुरा के समिति सदस्यों को सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज सीडैक्स जयपुर द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होटल श्रष्टा पैराडाइज कनावटी में विभिन्न सत्रों में पेयजल योजनाओं के संचालन संधारण की जानकारी पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने उनका नियमित क्लोरिनेशन करने जल गुणवत्ता जांच करने योजना के आय-व्यय का लेखा रखकर इसे संधारित करने को स्वतंत्र अपशिष्ट पदार्थों का उचित निष्पादन करने जल संरक्षण व संवर्धन की विधियों को अपनाने ग्राम में समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने जल के अपव्यय को रोकने योजना के प्रति ग्राम में ग्राम वासियों को स्वत्व की भावना विकसित करने व ग्राम में स्वच्छ जल व स्वच्छता संबंधित जागरूकता की अलख जगाने का प्रशिक्षण आसान विधियों मोटिवेशनल गेम नवाचार चार्ट प्रदर्शन लेक्चर व अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से दिया गया।यह प्रिशक्षण कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन में संपादित किया गया ! इस दौरान सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हरकियाखाल स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का भ्रमण करवाया गया।साथ ही नीमच विकासखंड के ग्राम हिंगोरिया में भ्रमण करवाकर प्रशिक्षण की कई विधियों द्वारा ग्रामीण सहभागी समीक्षा ट्रांजिट वॉक फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से पानी की जांच करने जनसभा ग्राम वासियों से जल संवाद योजना के रखरखाव की जानकारी सहित कई अन्य जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के तृतीय दिवस को सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ! प्रशिक्षण के दौरान संस्था के मुख्य प्रशिक्षक दिलीप शर्मा सतीश शर्मा व अनिल जैन पीएचई विभाग से कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार सहायक यंत्री के.सी .शर्मा संभागीय लेखा अधिकारी मुकेश चंद्र मीणा एवं ओमप्रकाश अखिया दिलीप तिवारी ग्रहण लाल परतेती सत्यनारायण सूत्रकार एवं प्रदीप टेलर एवं प्रयोगशाला से लैब टेक्नीशियन पंकज शर्मा लेब असिस्टेंट नवनीत शर्मा एवं पंकज चौहान जल निगम प्रबंधक नीरज लाड एवं पीएमओ टीम से जिला समन्वयक सीताराम तेजरा व अभिषेक खलें मोजूद रहे।प्रशिक्षण का आभार जिला समन्वयक नीतू माथुर ने माना।