logo

भाजपा दक्षिण मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न 

जीरन ।दक्षिण मंडल भाजपा दक्षिण मंडल के कार्यसमिति की बैठक बालाजी मंदिर परिसर आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एवं  बैठक के प्रमुख वक्ता एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित एवं उपाध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष किशोर दास बैरागी मण्डल महामंत्री किशन अहिरवार एवं महामंत्री शुभम शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व् दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया । सर्वप्रथम कार्यसमिति के मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का पंजीयन हुआ एवं पत्रक भरे गए। इस मौके पर बैठक संबोधित करते हुऐ विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर-घर तक पर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं ले जाना और वंचित लोगों को लाभ दिलाना हर कार्यकर्ता की एवं पदाधिकारी की जिम्मेदारी हैं मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी कार्यों का जानकारी दी  बैठक के प्रमुख वक्ता भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित ने कहा है कि सभी को मिलजुल कर  भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए संगठन के महत्वपूर्ण कार्यों को करना है बूथ केंद्र पर आयोजित करना संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं समय पर पूरा करें एवं कार्य समिति के सदस्यों को अलग-अलग भूमिका में इन सभी कार्यों को करना है जिसमें प्रमुख रुप से आने वाले कार्यक्रमों को बूथ केंद्रों पर आयोजित करना है पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का रूपरेखा बनाई गई एवं  कार्यक्रमों को लेकर बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी निर्धारित की गई इस आगमी कार्यक्रमो की तैयारी को लेकर कामकाजी बैठक सपन्न इस मौके  पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी नगर भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश तावरे अशोक जारेरिया गोपाल पेंटर मंडल कोषाध्यक्ष नवीन खारोल प्रेम सिंह राणावत आईटी सेल प्रभारी पूनमचंद राजोरा दिलीप सुथार मुकेश जाट गुणवंत राजौरा मदन गुर्जर पुखराज जाट  दशरथ जारेरिया मनोहर रावत प्रकाश  गुर्जर सुखलाल अहिरवार विनोद पाटीदार  हरिओम माली खुशवंत हाड़ा बालूसिंह राजपूत शांतिलाल पाटीदार हस्तीमल भरानिया राधेश्याम भानेज दिनेश पाटीदार गोपालसिंह तोमर शौकीन जाट ओमप्रकाश पाटीदार आजाद जैन रायमल गुर्जर राधेश्याम वालेर सुंदर राठौर कन्हैयालाल कुमावत ऋतुराजसिंह चौहान  राजकुमार जैन कमलेश राठौर चंद्रशेखर चौधरी ललित शर्मा अंकित मोदी  राहुल अहिरवार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । देश सेना प्रमुख विपिनजी रावत सहित दुर्घटना में शहीद सैन्य अधिकारियों एवं कोरोनाकाल में मृत हुये कार्यकर्ताओं को  श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा ने किया

Top