logo

दरीबा स्कूल का नया भवन और प्रेमपुरा स्कूल क्रमोन्नत करने की माँग

सिंगोली (निखिल रजनाती)। राजस्थान के चित्तौडगढ जिले की दूरस्थ पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत बस्सी के राप्रावि दरीबा का नया भवन बनना चाहिए तथा राप्रावि प्रेमपुरा को क्रमोन्नत करके उच्च प्राथमिक विद्यालय करना चाहिए।उक्त माँगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा और बस्सी सरपंच किशनलाल भील तथा प्रतिनिधियों ने 17 जनवरी मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा से मिलकर इस सम्बंध में एक पत्र भी सौंपा। प्रतिनिधियों ने बताया कि दरीबा स्कूल जर्जर हो चुका है और वहाँ अब कभी भी कोई जन हानि भी हो सकती है।इसी प्रकार प्रेमपुरा से भी उच्च प्राथमिक अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को आगे अध्ययन के लिए पांच से सात किलोमीटर दूर जाना पड़ता है इसलिए आगामी समय में जल्दी से जल्दी इसे उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया जाए। इस अवसर पर वार्ड पंच कालूलाल भील, फूलचंद भील, हरलाल भील, बापूलाल भील, चेनराम उपस्थित थे।

Top