logo

पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की दी हिदायत

सिंगोली (निखिल रजनाती)। शासन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन व नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) से प्राप्त निर्देशानुसार नगर परिषद सिंगोली में 18 जनवरी बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अन्तर्गत स्वच्छता टीम द्वारा  व्यवसायिक क्षेत्रों में जाकर पॉलीथिन प्रतिबंध के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। पॉलिथीन पर्यावरण के लिए किस प्रकार हानिकारक है,इस बात की समझाइश दी गई एवं पॉलीथिन का उपयोग न करने की हिदायत देकर चालानी कार्यवाही भी की गई।नगर परिषद सिंगोली की इस गतिविधि के दौरान नगर परिषद के कर्मचारी कपिल सिंह राजावत, दिलीप जोशी, आशीष कोठारी, कंवरलाल प्रजापत, बलराज छीपा, राहुल टांक सहित निकाय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Top