सिंगोली (निखिल रजनाती)। 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के तत्वाधान में 18 जनवरी बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाता जागरूकता हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।महाविद्यालय की प्राचार्य सोनिया गोसर ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।महाविद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान जैन पुत्री धनराज जैन ने प्रथम,रेखा पुत्री लादूलाल ने द्वितीय और ऊषा पुत्री पप्पूदास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता का विषय नये मतदाताओं को जागरूक कैसे करें।बुधवार को आयोजित की गई प्रतियोगिता में चयनित सभी विद्यार्थियों को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रति भाग हेतु नीमच भेजा जायेगा।भाषण प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।