नीमच। सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत के निराकरण को लेकर सोमवार को नपा सीएमओ सीपी राय के निर्देश पर नगर पालिका का अमला सब्जी मंडी क्षेत्र पहुंचा जहां दो गुमटिया हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की इसी दौरान गुमटी संचालको व नपा कर्मियों के बीच काफी बहस हुई और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई इसके चलते नापा कर्मियों ने कुछ समय के लिए कार्रवाई को स्थगित कर दिया। मामले में गुमटी संचालक महेश पितां सीता राम मोची ने बताया कि उनकी गुमटी सब्जी मंडी में काफी लंबे समय से लगी हुई है और नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन उसकी रसीद भी काटी जा रही है परंतु आस-पड़ोस की शिकायत पर आज नगर पालिका गुमटी हटाने पहुंची है यदि हमारी गुमटी हटती है तो लाइन में सभी गुमटियां हटनी चाहिए,इसी प्रकार एक ओर गुमटी संचालक शाहिद पितां स्माइल ने बताया कि सब्जी मंडी में उसके दादा जी लंबे समय से गुमटी लगाकर सिलाई का व्यापार कर रहे दादा जी की मृत्यु के बाद उक्त दुकान को हमारे द्वारा संभाला जा रहा है पूर्व में गुमटियों में आग भी लग गई थी जिसका हमे शाशन द्वारा मुवाइजा भी दिया गया था। और हमारे द्वारा नगर पालिका में निरंतर रसीद भी समय-समय पर कटवाई जा रही है उसके बावजूद भी गुमटियां अवैध बताकर हटाने की कार्यवाही की जा रही है जो न्यायोचित नहीं है यदि हमारी गुमटी हटाई जाती है तो इसी लाइन में सभी गुमटी अवैध है सब पर कार्यवाही होना चाहिए।उक्त मामले में अतिक्रमण हटाने आये नपा कर्मी हेमंत कलोशिया ने बताया कि नपा सीएमओ के निर्देश पर गुमटी हटाने यहां पहुचे है उक्त दोनों गुमटियों की शिकायत प्राप्त हुई थी परंतु गुमटी संचालको द्वारा हटाने नही दी जारही है फिलहाल उन्हें कुछ समय दिया गया है और उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया है आगे जैसा अधिकारी निर्देशित करेंगे वैसी कार्यवाही की जाएगी।