सिंगोली(निखिल रजनाती)। सीएम राइज शा बालक उ मा वि सिंगोली में म प्र शासन स्कूल विभाग के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत 20 जनवरी शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल के मार्गदर्शन में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विधार्थियों के विषय चयन और भविष्य निर्धारण के लिए संस्था के कैरियर मार्गदर्शक शिक्षक विनोदकुमार धोबी और ज्ञानेंद्र शर्मा ने डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को आईसीएस कैरियर जीपीएस ऐप के मोबाइल में रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही अपनी अभिरुचियों को पहचानने और व्यक्तित्व विश्लेषण के मूल्यांकन के आधार पर अपने कैरियर क्षेत्र के निर्धारण की रिपोर्ट कैसे प्राप्त करें इसको विस्तारपूर्वक समझाया गया।उमाशि विनोद धोबी द्वारा छात्रों को कक्षा 10 वीं के बाद विषय चयन के साथ ही कक्षा 12 वीं के बाद कला और विज्ञान संकाय के क्षेत्र में विभिन्न डिप्लोमा,स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीयों के साथ ही वर्तमान में कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतनगढ़ के मामराज धाकड़ द्वारा कक्षा दसवीं के बाद संचालित होने वाले औद्योगिक,रेलवे और विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों में जॉब के लिए आवश्यक डिप्लोमा जोकि कक्षा 12 वीं के समकक्ष है,इसकी प्रवेश से लेकर प्लेसमैंट तक की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।अंत में माशि उमेशकुमार धोबी ने शिक्षा के क्षेत्र में और प्राशि अशोक शर्मा ने चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न डिग्री और डिप्लोमा की जानकारी बच्चों को दी गई।इस दौरान संस्था की उपप्राचार्य श्रीमती किरण जैन और वरिष्ठ शिक्षक शंकरगिर रजनाती के साथ ही समस्त शैक्षिक स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।