सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली द्वारा 21 जनवरी शनिवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शनिवार को वार्ड नं 1 एवं 2 में नगर परिषद द्वारा लगाए गए शिविर में सम्पति कर, समेकित कर, दुकान किराया, नलजल कर वसूली का काम किया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक अब्दुल फारूक खान, कर्मचारीगण सागरमल सेन, आरिफ हुसैन, गणेश व्यास, बलराज छिपा, वंदना शर्मा, राहुल शर्मा, लोकेश टेलर मौजूद थे।