जीरन। जनविकास सोशल वर्क सोसाइटी नीमच का वार्षिक मिलन समारोह कार्यक्रम हरकियाखाल डैम जीरन रोड पर संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति मेहर सिंह जाट, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ,निविन जी खारोल हिंगोरिया पंचायत पूर्व सरपंच सुरेश जी नागदा, विशेष अतिथि ,पूर्व जीरन नगर पालिका अध्यक्ष पति चांदमल जी राजौरा एवं ,भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद जी दक, पत्रकार विपिन कुमार जी पुरोहित , पार्षद प्रतिनिधि दिलीप जी भाणेज, आदि विशेष अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नीमच से पधारे हैप्पी ग्रुप ब्लड डोनेशन के संचालक प्रवीण जी गहलोत एवं उपाध्यक्ष राहुल जी शर्मा की उपस्थिति सराहनीय कार्यक्रम में जन विकास संस्था के अध्यक्ष अरूणा जी राव उपाध्यक्ष उषा जी सोनी कोषाध्यक्ष छगनलाल जी मीडिया प्रभारी आनंद जी, नीलेश जी पाराशर ओम प्रकाश जी राठौर हेमंत जी रावल जमुनिया कला सचिव विनोद ईरवार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विनोद ईरवार द्वारा किया गया एवं आभार उपाध्यक्ष उषा जी सोनी द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में सचिव विनोद द्वारा बताया गया सस्ता ने पूरे वर्षही में सामाजिक क्षेत्र में महिलाएं स्वास्थ्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं आदि में किस प्रकार प्रगतिशील कार्य किए हैं आदि का उल्लेख किया गया अधिकारियों का समापन सहभोज के बाद किया गया