logo

15 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 मई को तिलस्वां में


 सेन समाज की बैठक में हुआ फैसला


 सिंगोली (निखिल रजनाती) । सामूहिक विवाह समाज में सामाजिक एकता व जागरूकता लाता है।समाज में फिजूलखर्ची रोकने के लिये आवश्यक है कि दहेज जैसी कुप्रथा पर विराम लगे,इसके लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा और समाज में वैवाहिक सम्मेलन की सफलता के लिये तन,मन,धन से पूर्ण सहयोग करना होगा।यह बात तिलस्वां धर्मशाला अध्यक्ष रमेशचन्द्र सेन ने तिलस्वां महादेव स्थित समस्त सैन समाज धर्मशाला परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन व नवनिर्मित मन्दिर में समाज के आराध्यदेव भगवान सेनजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन हेतु समाज की बैठक में कही।धर्मशाला अध्यक्ष रमेशचन्द्र सेन ने बैठक में समाजजनों को जानकारी देते हुए बताया कि देश पंचायत व तिलस्वां धर्मशाला कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में विगत 14 सामुहिक विवाह सम्मेलन की अपार सफलता के बाद आगामी 6 मई 2023 को समस्त सैन समाज के सहयोग से 15 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का समाजजनों ने सर्वानुमति से निर्णय लेकर सामुहिक विवाह समिति का गठन किया गया जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष पद हेतु समाज के युवा समाजसेवी  संजयकुमार सेन बिजोलिया को सर्वानुमति से बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष सत्यनारायण पिता कृष्णगोपाल सेन(बाकला), कोषाध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार सेन सरपंच प्रेम नगर,सचिव मुकेशकुमार धारीवाल निवासी कल्याणपूरा,सहसचिव भेरूलाल सेन मुआवदा अध्यक्ष तहसील सेन समाज सिंगोली,इन सभी पदाधिकारियों को समाज ने सर्वानुमति से बनाया गया।सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के गठन के तुरन्त बाद वैवाहिक सम्मेलन अध्यक्ष संजयकुमार सेन ने स्वागत भाषण में कहा कि मनुष्य जीवन मे संगठन का बड़ा महत्व है,अकेला मनुष्य शक्तिहीन है जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है।इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार सेन सरपंच प्रेमनगर ने कहा कि सेन समाज एक सभ्य व अनुशासित समाज की श्रेणी में होकर भी समाज में फैल रही गुटबाजी का अब जल्द अंत होना जरूरी है।इस मौके पर तिलस्वां के पूर्व सरपंच व समाजसेवी राजकुमार सेन ने कहा कि सामाजिक एकता व समाज की प्रगति एवं उन्नति के लिए समाजजनों को कुछ त्याग करने की जरूरत है।रविवार को यह बैठक समस्त देश कमेटी व तिलिसवा धर्मशाला कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम समाज के आराध्य देव भगवान सेन जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।बैठक में पहला विषय धर्मशाला परिसर में चितौड़गढ सेन समाज पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्मित मंदिर में समाज के आराध्यदेव भगवान सेन जी महाराज की मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय पर समस्त सेन समाज ने बड़े हर्षो उल्लास व उमंग के साथ भव्य मूर्ति की स्थापना करने पर सहमति व्यक्त हुई। समाज की बैठक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल सेन प्रतापपुरा,उपरमाल अध्यक्ष राधेश्याम सेन छोटी बिजोलिया, धर्मशाला अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा, पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन बिजोलिया, पूर्व सरपंच पीरूलाल सेन, चांदमल सेन छोटी बिजोलिया, मदनलाल सेन कल्याणपुरा,भवानीराम सेन भूति, सत्यनारायण सेन बिजोलिया, गोपालकिशन बाकरा , हरदेव प्रसाद सेन सिंगोली, बाबूलाल सेन कांकरियातलाई , श्यामलाल सेन मेघपुरा, कमलेश सेन,संतोष सेन, नरेशकुमार सेन, लक्ष्मण सेन, नारायण सेन प्रहलाद सेन कैलाश चंद सेन तिलस्वां गोविंद सेन इंद्रपुरा, दिनेश सेन गोवर्धननिवास, राजकुमार सेन प्रतापपुरा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।संचालन प्रहलाद धारीवाल कल्याणपुरा ने किया वहीं कार्यकारी देश कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल सेन प्रतापपुरा ने आभार व्यक्त किया।

Top