ताकि रसोई गैस सम्बंधित कोई दुर्घटना ना हो एवं रसोई गैस के सुरक्षित उपयोग को सभी उपभोक्ताओ तक पहुंचाया जा सके
नीमच। पटेल पब्लिक स्कूल में 'सुरक्षा से समृद्धि' कैंपेन का शुभारम्भ किया गया, रसोई गैस से होने वाली आगजनी के रोकथाम एवं सुरक्षा संबंधित विषयों की जानकारी दी गई,नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले पटेल पब्लिक स्कूल में सुरक्षा को दृष्टिकोण मे रखते हुए स्कूली छात्र छात्राओं को गैस के सुरक्षित उपयोग की समझाइश दी गयी.इस कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम का समापन प्रश्नोंत्तरी से किया गया जिसमे उन्हें पुरुस्कार भी वितरित किये गए | जिसमें मुख्य अतिथि इंडियन आयल के जिला अधिकारी आकाश सिंह सिंदल तथा सांवलिया गैस से यश बंसल,माधव इंडेन से रमेश पटेल भैरवनाथ एजेंसी से प्रकाश जैन ,पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन लव कुश द्वारा किया गया साथ ही मुख्य अतिथि श्री आकाश सिंह जी सिंदल द्वारा ये जानकारी दी गयी कि इस सुरक्षा अभियान मे पुरे महीने इसी तरह के सेफ्टी क्लिनिक किये जाएंगे ताकि रसोई गैस सम्बंधित कोई दुर्घटना ना हो।