सिंगोली(निखिल रजनाती)। 25 जनवरी बुधवार को सिंगोली के सीएम राइज स्कूल में 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित एक सादे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में मौजूद नवमतदाताओं और विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में जानकारी देते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का महत्व बताया वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि हमें अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में मतदाताओं द्वारा प्रमुख एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है इसलिए सभी मतदान के प्रति जागरूक रहते हुए अपने अपने दायित्व का निर्वहन करें। कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ सुपरवाइजर सोहनलाल रेगर ने भी भारतीय लोकतंत्र को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीएम राइज स्कूल की उपप्राचार्य किरण जैन, वरिष्ठ शिक्षिका वर्षा पिपलीवाल, नगर परिषद के लेखापाल कपिलसिंह राजावत, स्कूल लीडर राजेन्द्रकुमार प्रजापत, बीएलओ मनोजकुमार जैन, मनोजकुमार लक्षकार, ललितकिशोर कुजूर, अनिता दत्त, बहादुरसिंह डोडियार सहित बीएलओ, अशोक शर्मा, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।इस दौरान तहसीलदार श्री चतुर्वेदी ने सभी को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन शंकरगिर रजनाती ने किया वहीं माधवसिंह डामोर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया जबकि राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।