logo

सहायक जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सिंगोली(निखिल रजनाती)।  24 जनवरी मंगलवार को नीमच जिले के सहायक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज जैन ने सिंगोली के सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया।मंगलवार को दोपहर बाद सीएम राइज स्कूल में अचानक पहुँचे सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन ने अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम पर असन्तोष जताते हुए कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के कक्षा कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से सीधी बात करके अध्ययन-अध्यापन कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और बच्चों को वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान श्री जैन ने 10 वीं और 12 वीं सहित सभी कक्षाओं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल स्टॉफ कक्ष में विद्यालय में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए पाबन्द किया कि वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रखने के लिए पूरी मेहनत करें। इस अवसर पर प्राचार्य आशा पाराशर, उपप्राचार्य किरण जैन, प्रधानाध्यापक पंडित ज्ञानेन्द्र शर्मा और राजेन्द्रकुमार प्रजापत सहित सीएम राइज स्कूल स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

Top