सिंगोली(निखिल रजनाती)। 26 जनवरी गुरुवार को सिंगोली में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। यहाँ नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भाया बगडा) ने स्थानीय सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में सैंकड़ों विद्यार्थियों, गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रातः 9 बजे शान से तिरंगा झण्डा फहराया जिसके बाद अध्यक्ष भाया ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और उपस्थित जनसमुदाय को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी वहीं स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा परेड निकाली गई जिसका नेतृत्व सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इससे पूर्व नगर की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में संस्था प्रमुखों ने अपनी अपनी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया एवं विद्यार्थियों ने नगर के मुख्य मार्गों से देशभक्ति के नारों से ओतप्रोत रैली निकाली जिसमें आकर्षक झांकियों के साथ ही स्कूली बैंड की धुन ने देशभक्ति की भावना से सबका मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस की 73 वीं वर्षगाँठ के पावन अवसर पर शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य सोनिया गोसर,सीएम राइज शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य आशा पाराशर,तहसील परिसर में तहसीलदार राजेश सोनी,पुलिस थाना सिंगोली में थानाप्रभारी कैलाशचन्द्र चौहान, भाजपा एवं कांग्रेस कार्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित सार्वजनिक समारोह में देशभक्ति के गानों के साथ नगर की सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई। इसके बाद नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने आभार व्यक्त किया।