सिंगोली(निखिल रजनाती)। 27 जनवरी शुक्रवार को स्थानीय सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बच्चों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से स्कूल में उपस्थित कक्षा 6 टी से 12 वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़े। स्कूल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण विश्नोई, संजयकुमार सुतार सहित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को बच्चों ने बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना।इस अवसर पर प्राचार्य आशा पाराशर ने स्वागत भाषण दिया जबकि सांसद प्रतिनिधि श्री जोशी ने भी उपस्थित बच्चों को अपने अनुभव सुनाते हुए प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कई बच्चों के अभिभावक और जनप्रतिनिधिगण सहित विद्यार्थी एवं स्कूल स्टॉफ सदस्यगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन विनोदकुमार धोबी ने किया एवं उपप्राचार्य किरण जैन ने भी बच्चों को परीक्षा के टिप्स देते हुए आभार व्यक्त किया ।