logo

 गणतंत्र दिवस समारोह में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद साजिद मंसूरी को सम्मानित किया गया।

 नीमच। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व देशभर में उत्साह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी जगह भव्य परेड का आयोजन किया गया। मंदसौर जिला मुख्यालय पर भी मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिला पुलिस प्रशासन मंदसौर द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में मंदसौर कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद साजिद मंसूरी को इनके सराहनीय सेवा और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। नीमच जिले के मूलनिवासी सब इंस्पेक्टर मोहम्मद साजिद मंसूरी अपनी कार्यकुशलता के चलते पुलिस प्रशासन में लोकप्रिय हैं। उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किए जाने पर उनके अधीनस्थ कर्मचारियों और मित्रों स्नेही जनों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

Top