logo

भैसरोडगढ़ मण्डल में विभिन्न जगहों पर आयोजित हुआ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

सिंगोली(निखिल रजनाती)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विद्यार्थियों के साथ किये गए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सांसद सीपी जी जोशी के निर्देशानुसार मण्डल के विभिन्न विद्यालयों में भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।कार्यक्रम के मण्डल संयोजक बंटी मेवाड़ा ने बताया कि मण्डल की आठ जगह कार्यक्रम हुआ जिसमें देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए किस प्रकार से परीक्षा के दबाव में न आकर इस चुनोती से सामना करना है और किस प्रकार अपने लक्ष्य का निर्धारण करना है।मण्डल के कई विद्यालयों में इसका सीधा प्रसारण किया गया।इस अवसर पर गोपालपुरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन, मण्डल महामंत्री रामलाल भील, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मेवाड़ा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक बंटी मेवाड़ा,मण्डल मीडिया प्रभारी राज योगी,बोराव में भाजपा बूथ अध्यक्ष सेन, तम्बोलिया भेरूपुरी गोस्वामी, सुरेश ऐरवाल, धागणमाऊ कला में भाजपा मण्डल आईटी संयोजक भागीरथ वैष्णव,रवि मेहता श्रीपुरा में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप वैष्णव व राम स्वरूप प्रजापत, भैसरोडगढ़ में मण्डल महामंत्री उमेश श्रोत्रिय व रविप्रतापसिंह गौड़, बाडोलिया में रामकुमार मीणा सहित सभी विद्यालयों में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों की मौजूद में कार्यक्रम को देखा और सुना गया।

Top