सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यानगर विद्यालय में केशव शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम तिवारी ने ध्वजारोहण किया।केशव नगर विद्यालय में केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया और अहिंसा पथ पर स्थित विद्यालय में प्रभा सुराणा ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए संविधान का पालन करने और इस राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संदेश दिया।साथ ही इस अवसर पर भैया-बहनों द्वारा हस्तलिखित पत्रिकाओं का विमोचन किया गया और उन्होंने भैया-बहनों की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार से देश सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर केशव शिक्षण के अन्य पदाधिकारी पवन पालीवाल, प्रदीप जैन, सुनीता राजकुमार मेहता,प्रकाशचन्द्र शर्मा और विद्यालय के प्राचार्य रामलाल धाकड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाटीदार ने व्यक्त किया।