सिंगोली(निखिल रजनाती)। एक भूमि स्वामी के कब्जे की कृषि भूमि पर से कब्जा हटाना न केवल चुनौतीपूर्ण बल्कि प्रतिष्ठा का विषय बन गया था लेकिन 28 जनवरी शनिवार को अन्ततः प्रशासन ने बालकिशन धाकड़ की भूमि पर से कब्जा हटाकर ही दम लिया।बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारीयों एसडीएम शिवानी गर्ग,एडिशनल एसपी एसएस कनेश,एसडीओपी रामतिलक मालवीय,जावद नायब तहसीलदार,सिंगोली तहसीलदार राजेश कुमार सोनी,मनासा थानाधिकारी आरसी दांगी, सिंगोली थानाधिकारी केसी चौहान द्वारा मय दलबल के साथ सुबह करीब 4 बजे से ही शुरू कर दी गई।उल्लेखनीय है कि लगभग 1 माह पूर्व भी प्रशासन द्वारा बालकिशन धाकड़ का कब्जा हटाया गया था जिसके बाद पिछले सप्ताह भी एसडीएम,एसडीओपी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी व पुलिस बल कब्जा हटाने पहुंचे थे लेकिन भारी विरोध के चलते एसडीएम शिवानी गर्ग ने 2 दिन में अतिक्रमण हटाने का समय दिया था लेकिन बालकिशन धाकड़ द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया जिसे शनिवार की सुबह करीब 4 बजे से एसडीएम शिवानी गर्ग के नेतृत्व में कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।ज्ञातव्य है कि सिंगोली से नजदीक ग्राम पंचायत बड़ी-कवई में स्थित कृषि भूमि को जहाँ बालकिशन धाकड़ स्वयं के खाते की निजी भूमि बता रहे हैं वहीं प्रशासन उसी भूमि को सरकारी मानकर अवैध अतिक्रमण बता रहा था जिसे शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों से हटा दिया गया।जानकारी यह भी मिल रही है कि भूमि को लेकर भूमि स्वामी द्वारा न्यायालय की शरण ली गई थी और उसके पक्ष में न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए गए हैं लेकिन प्रशासन के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने कृषि भूमि के कब्जे को प्रशासन ने हटाकर ही राहत महसूस की।