logo

तकवा मदरसा, एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा गणतंत्र दिवस उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।

नीमच। तकवा मदरसा नीमच व तकवा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी नीमच द्वारा तकवा मदरसा ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस 2023 उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम.एन. रहमान साहब-इंटरनेशनल शूटर सीआरपीएफ नीमच, साबिर मंसूरी साहब-रिटायर्ड इंडियन आर्मी, हामिद अख्तर मंसूरी साहब-एमपीएसआरटी नीमच उपस्थित हुए। तकवा सोसायटी के संरक्षक रफिक मोहम्मद साहब-रिटायर्ड तकनीशियन ग्रेड 02 ओपियम फैक्ट्री नीमच, शकिल अहमद साहब, सोसायटी उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज रंगरेज साहब कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मदरसे में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति तरानों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार मदरसे में वर्षभर में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व ईनाम दिये गये। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षा आज की आवश्कता पर प्रकाश डालते हुए-विद्यार्थियों के अभिभावकों को बच्चों को अधिक अधिक शिक्षा उपलब्ध करवाये जाने की बात कही गई व मदरसा संचालन समिति व स्टाॅफ को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिये बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका फिरदौस मंसूरी द्वारा किया गया व आभार तकवा मदरसा प्रधानाध्यापक असलम कुरैशी द्वारा व्यक्त किया गया।

 

Top